रांची. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही पोस्ट में लिखा है, ‘हमारे प्रिय गृह मंत्री अमित शाह जी आज नई दिल्ली में मिलकर खुशी हुई।’
बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने दौरे पर दिल्ली गये हुए हैं। इस बीच आज उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।