पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के आदेश के विरोध में एक बार फिर से राजभवन आ गया है। राजभवन ने अब स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ सामने आया है। हालांकि पिछली विवादों को देखते हुए राजभवन ने इस बार सीधे शिक्षा विभाग को पत्र लिखने के बजाय बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और शिक्षा विभाग के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया है।
राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को पत्र लिखा है और अनुरोध किया है कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाई जाए। उन्होंने पत्र में छात्र, अभिभावक और शिक्षकों के प्राप्त शिकायतों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि बढ़ती गर्मी का प्रतिकूल असर बच्चों पर पड़ रहा है और कई जगहों से बच्चों की तबियत बिगड़ने की खबर भी आ रही है।
शिक्षा विभाग ने 15 मई तक गर्मी की छुट्टी दी है जबकि राजभवन ने जून के पहले सप्ताह तक छुट्टी बढ़ाने की बात कही है। राजभवन की तरफ से लिखी चिट्ठी में शिक्षकों में आक्रोश होने की बात भी कही गई है। बता दें कि इससे पहले भी राज्यपाल ने कई बार शिक्षा विभाग के आदेश पर हस्तक्षेप किया था लेकिन शिक्षा विभाग ने हर बार नजरअंदाज कर अपने हिसाब से आदेश पारित किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
IPL-2024 : धमाकेदार जीत के साथ शान से फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स…
KK PATHAK KK PATHAK KK PATHAK
KK PATHAK