धनबाद में जीटी रोड पर अवस्थित एक प्रतिष्ठित होटल के सामने बमबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।
सम्भव है रंगदारी के लिए व्यवसायी को धमकाने की कोशिश की गुई हो लेकिन अब तक किसी अपराधी गिरोह द्वारा
घटना को अंजाम देने की पुष्टि पुलिस ने नही की है।
दहशत फैलाने की कोशिश
इससे पूर्व आज सुबह लगभग सात बजे के करीब मोटर साइकल सवार दो अपराधी बम फेककर फरार फरार हो गयें।
घटना स्थल पर पहुंचे DSP अमर पांडेय समेत तमाम पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इस बमबाजी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।घटना की सुचना पा कर गोविन्दपुर थाना की पुलिस ने घटना स्थल से
एज सुतली बम को बरामद किया है। मीडिया से बात करते हुए डीएसपी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा घटना
को अंजाम दिया गया है सीसीटीवी की फुटेज की जांच चल रही है जो भी अपराधी घटना में शामिल होंगे उन्हें जल्द से
जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने व्यवसाईयों से किसी तरह की धमकी से नहीं डरने एवं बेखौफ होकर
कारोबार करने की अपील की है। पूरे मामले में होटल ऑनर से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कैमरे के
सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।