Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन ने बताया ‘बिन पेंदी का लोटा’

‘एक दल में स्थिर से नहीं टिकते उपेंद्र कुशवाहा’

PATNA : बिन पेंदी का लोटा- उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी गठन करने पर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा हमेशा नई पार्टी गठन करते रहे हैं वह एक दल में स्थिर रहते ही नहीं है. अब नई पार्टी बनाए हैं. उसमें भी वह स्थिर रहें उपेंद्र कुशवाहा का हर एक पड़ाव अपनी खुद के स्वार्थ से प्रेरित है.

उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन ने बताया 'बिन पेंदी का लोटा'
उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन ने बताया 'बिन पेंदी का लोटा'

एनडीए भी उनको पूछने वाली नहीं : कांग्रेस

उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन ने बताया 'बिन पेंदी का लोटा'
उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन ने बताया 'बिन पेंदी का लोटा'

उपेंद्र कुशवाहा के नई पार्टी बनाने पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बेहतर की तलाश में जनता दल यूनाइटेड में आए थे वहां उनको अच्छा पद नहीं मिल पाया अगर वह पार्टी बना रहे हैं तो एनडीए भी उनको पूछने वाली नहीं है

बिन पेंदी का लोटा , किसी दल में स्थिर नहीं रहते: विजय यादव

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी बनाने पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए बिन पेंदी का लोटा कहा है. उन्होंने कहा कि वे किसी दल में स्थिर नहीं रह सकते. जब वह इंडिया में केंद्रीय मंत्री थे तभी वहां अपने गठबंधन में विरोध करने का काम किया जब महागठबंधन में आए तब भी विरोध करने का काम किया.