वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान को गार्ड ऑफ ऑनर
आरा : आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन भव्य और गरिमामय तरीके से किया गया। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विश्वविद्यालय परिसर पहुंचते ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
दीक्षांत समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान और स्वागत गान से हुई। इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूरे परिसर में उत्साह और गौरव का माहौल देखने को मिला।
माता अरण्य देवी और महानायक बाबू कुंवर सिंह की धरती को किया नमन
कार्यक्रम में 40 से ज्यादा गोल्ड मेडलिस्ट पीएचडी धारक समेत 150 के करीब छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल उपाधि के साथ-साथ कई संकाय के छात्र छात्राओं को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल दिया।
माता अरण्य देवी की धरती एवं 1857 के महानायक बाबू कुंवर सिंह की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह धरती बड़ी सौभाग्यशाली है जिसने अनेक विभूतियों को जन्म दिया है। वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि यह आपके परिवार और आपके लिए काफी गर्व का विषय है जहां की विश्वविद्यालय से आप डिग्री लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
राज्यपाल ने जीवन मूल्यों को आत्मसात कर ऊंचाइयों को छुने की दी शुभकामना
वहीं उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आप लोग आगे बढ़े और जीवन के मूल्यों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़े और किसी के प्रेरणा स्रोत बने और जीवन में निरंतर ऊंचाइयों को प्राप्त करें यही उनकी शुभकामनाएं है।
अजीत पवार के निधन पर जताई संवेदना
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर उन्होंने दुख व्यक्त किया और संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,शिक्षक,अधिकारी और अभिभावक समारोह में मौजूद रहे। वही गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अभिभावक काफी खुश दिखे उनलोगो ने कहा कि यह काफी गर्व का विषय है कि की राज्यपाल महोदय ने उनलोगो को मैडल दिया वही अभिभावक भी काफी खुश दिखे।
ये भी पढ़े : एकलव्य केंद्रों से लेकर खेल मैदानों तक : निरीक्षण, एमआईएस अपडेट व खेल गतिविधियों को तेज करने के निर्देश
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights


