अररिया में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
अररिया : जिले में ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेताजी सुभाष स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया।अररिया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
छिपी खेल प्रतिभाओं को होगी पहचान, मिलेगा प्रोत्साहन और अवसर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गांव-गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचानना,उन्हें प्रोत्साहित करना और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
खेलों से अनुशासन , टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास
उन्होंने बताया कि अररिया में शुरू हुआ यह खेल महोत्सव आज से लेकर 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल,वॉलीबॉल सहित कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा,जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सांसद ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है,बल्कि अनुशासन,टीमवर्क और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है।
सांसद ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलेगी और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा भी मिलेगी।
ये भी पढ़े : CM नीतीश व PM मोदी की मुलाकात पर मंत्री अशोक की प्रतिक्रिया, कांग्रेस को आत्ममंथन की दे दी सलाह
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट
Highlights


