पटना : बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मंत्री दिलीप जायसवाल का आज यानी 29 जुलाई को स्वागत समारोह प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा। पटना एयरपोर्ट से बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक बीजेपी के पुरुष और महिला कार्यकर्ता फुल बरसा से नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। बीजेपी ऑफिस में भव्य तैयारी की गई है। दिलीप जयसवाल आज प्रदेश अध्यक्ष का कुर्सी संभालेंगे। वह आज दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। कल यानी 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े नेता से मुलाकात की थी।
दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह – नितिन नवीन
बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज दिल्ली से पटना लौटेंगे और प्रदेश अध्यक्ष का कुर्सी संभालेंगे। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन समारोह रखा गया है। जिसको लेकर तमाम कार्यकर्ता और बीजेपी के तमाम मंत्री तैयारी में जुटे हुए हैं। जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि तमाम कार्यकर्ता दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उत्साह में है। आज उनका अभिनंदन समारोह किया जा रहा है और आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती दिखेगा।

यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर बीजेपी के नेताओं ने विधान परिषद में किया जोरदार स्वागत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights