Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

रांची में श्रीराम मंदिर का प्रारूप, धुर्वा में भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को

रांची: धुर्वा स्थित पुराने विधानसभा मैदान में अयोध्या के श्रीराम मंदिर का भव्य प्रारूप बनाया गया है। इस विशेष पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार शनिवार सुबह 10:30 बजे करेंगे। इस पंडाल का पट तृतीया के दिन खोला जा रहा है, और यह आयोजन ओसीसी क्लब द्वारा किया जा रहा है। क्लब ने इस साल ‘एक टुकड़ा राजस्थान’ की थीम पर पंडाल का निर्माण किया है, जो पूरी तरह ईको फ्रेंडली है। पंडाल की ऊंचाई 55 फीट और लंबाई 125 फीट है, जिसमें राजस्थानी शैली के इंटीरियर डिजाइन और आकर्षक सजावट की गई है।

पंडाल में राम लला की सिलिकॉन से बनी मूर्ति स्थापित की गई है, जो अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम की मूर्ति जैसी दिखाई देती है। यहां 30 फीट ऊंची बजरंगबली की 4D प्रतिमा भी भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। नवरात्रि के दौरान 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मां भवानी के दर्शन किए जा सकेंगे। पंडाल के गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था भी की गई है।

पूरे पंडाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, 50 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड, और प्रशासनिक सहयोग शामिल है। आयोजन समिति ने फायर एंबुलेंस और पुलिस बल की भी सहायता मांगी है। पंडाल में वाई-फाई सुरक्षा और बैंकों द्वारा एटीएम और एक्सचेंज की व्यवस्था भी की गई है।

इसके अलावा, रांची के अन्य प्रमुख पूजा पंडालों के पट भी क्रमशः पंचमी और षष्ठी के दिन खोले जाएंगे।