ग्रीन पूर्णिया ने ITBP के संयुक्त तत्वाधान में लगाए लगभग ढाई सौ सागवान के पेड़

ग्रीन पूर्णिया ने ITBP के संयुक्त तत्वाधान में लगाए लगभग ढाई सौ सागवान के पेड़

पूर्णिया : गुलाब बाग जीरो माइल से कसबा जाने वाली सड़क में ग्रीन पूर्णिया ने आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान में लगभग ढाई सौ सागवान के पेड़ लगाए। आपको बताएं तो ग्रीन पूर्णिया पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक पेड़ घर के दिवंगत लोगों के लिए लगाने का स्नोगल दिया है। इसी कड़ी में ग्रीन पूर्णिया के काफी संख्या में सदस्यों और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान गड्ढे करने के बाद पौधे को बत्ती और तार की मदद से मजबूती प्रदान की गई।

इस मौके पर आइटीबीपी 48 बटालियन के इंस्पेक्टर किशन चंद्र ने कहा कि सड़कों और घरों को बनाने के लिए बेतहाशा पेड़ों की कटाई हुई है। ऐसे में जितना पेड़ कटे हैं उतने पेड़ अब लगाने की जरूरत है। वहीं ग्रीन पूर्णिया के संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि अब पूर्णिया में हम सभी को पेड़ों की जरूरत है। ग्रीन पूर्णिया लोगों से अपील करती है कि आप एक पेड़ अपने दिवंगत परिजनों के लिए अवश्य लगावे। ताकि पेड़ होने से वातावरण स्वच्छ होगा और तापमान में कमी होने के साथ ससमय वर्षा होगी।

यह भी पढ़े : पुलिस ने 2 बदमाशों को लूटपाट करने के दौरान धर दबोचा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

श्याम नंदन की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: