रेल यात्री से मोबाइल आभूषण उड़ाने वाले 3 किशोरियों को GRP ने किया गिरफ्तार

सासाराम : रेल यात्री से मोबाइल आभूषण उड़ाने वाले तीन किशोरियों को सासाराम जीआरपी ने आभूषण और मोबाइल के साथ विधि विरुद्ध कार्रवाई के लिए कब्जे में लिया है। सासाराम जीआरपी थाना अध्यक्ष मोहम्मद के एमखान ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाली आरोपियों को महिला पुलिसकर्मी खुशबू कुमारी के सहयोग से विधि विरुद्ध कार्रवाई हेतु कब्जा में लिया गया है।

पीड़ित रेलयात्री राम अवध प्रसाद ने बताया कि पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13249 से अपने पत्नी के साथ यात्रा कर रहा था इसी बीच तीन किशोरियों ने उसके पर्स में रखे आभूषण को चुराकर भागने लगी। इसी बीच रेल यात्रियों के सहयोग से दो किशोरियों को पकड़ा गया। उन दोनों के निशानदेही पर आभूषण लेकर भागने वाली नोखा थाना अंतर्गत बरांव मोड़ के पास स्थित पुरुलिया टोला निवासी पांडा खरवार की पुत्री रिंकी कुमारी को चोरी के आभूषण तथा पांच मोबाइल के साथ रेल पुलिस ने उसके घर पहुंचकर कब्जे में ले लिया।

जबकि बिक्रमगंज के अक्षय खरवार की पुत्री आशमीन कुमारी तथा पलटू खरवार की पुत्री आंचल कुमारी को रेल पुलिस ने कब्जे में लिया है। रेल पुलिस की तत्परता से पीड़ित परिजनों के चोरी गए आभूषण बरामद होने से परिजनों में खुशी देखा गया।

दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Share with family and friends: