प्लेटफार्म टिकट के साथ छात्रों के हास्टल में रहने पर नहीं लगेगा जीएसटी

प्लेटफार्म टिकट के साथ छात्रों के हास्टल में रहने पर नहीं लगेगा जीएसटी

रांची: छात्रों के लिए थोड़ी राहत की खबर है जो कॉलेज परिसर के बहार स्थत हाॅस्टल में रहते है इन्हें अब पहले की तुलना में कम किराया देना होगा। कॉलेज परिसर के अदंन के हास्टलों की तरहा अब कालेज या कैंपस से बाहर के हास्टल पर भी कोई जीएसटी नहीं लगेगा। जाे अब तक 12 प्रतिशत के रूप में लगता रहता था। जीएसटी काउंसिल ने इसे खत्म की दिया है।

20 हजार प्रति माह के किराये पर तीन माह तक रहने पर ही यह छूट मिलेगी। प्लेटफार्म टिकट, रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम समेत रेलवे की ओर से दी जाने वाली अन्य सभी सेवाओं को जीएसटी से छूट देने का फैसला किया गया।

जीएसटी काउंसिल ने  मुख्य रूप से कारोबारियों को रिटर्न भरने की अवधि से लेकर नोटिस, ब्याज व जुर्माने से राहत संबंधी फैसले किए गए।

 

 

Share with family and friends: