Gumla: चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल महुआटोली गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक गाय और एक बैल की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से प्रभावित किसान बिरन मुण्डा और अदिति चोरांठ ने अपनी व्यथा बताते हुए प्रशासन और बिजली विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।
Gumla: बिजली तार की चपेट में आने से दो पशुओं की मौत
किसानों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनके मवेशी गांव में चर रहे थे। इसी दौरान वे गांव के रोड किनारे एक क्षतिग्रस्त बिजली की पोल के पास पहुंचे। यह पोल पहले बिना तार की थी, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने टूटे हुए तार को बिजली के खंभे से जोड़ दिया था और वह तार जमीन पर पड़ा हुआ था। दुर्भाग्यवश, दोनों पशु उस तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बिरन मुण्डा और अदिति चोरांठ ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि खेती-बाड़ी का मौसम नजदीक है और ऐसे में पशुओं की मौत हो जाने से उन्हें खेती कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रखंड प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल उचित मुआवजे की मांग की है ताकि वे इस नुकसान से उबर सकें।
Gumla: जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
साथ ही, उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस टूटे हुए तार में बिजली प्रवाहित है। यदि ऐसा होता तो कोई इंसान भी उसकी चपेट में आ सकता था।
Gumla: क्षतिग्रस्त पोल्स और तारों की तुरंत मरम्मत करने की मांग
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अपील की है कि वे ऐसे क्षतिग्रस्त पोल्स और तारों की तुरंत मरम्मत करें ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही और सुरक्षा मानकों के प्रति उदासीनता को उजागर करती है। ग्रामीणों और पीड़ित किसानों ने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights