Gumla : गुमला में आज शनिवार को उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री लघु कुटीर विकास उद्यमी बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक हुई। उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास उद्यम बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक में जिला उद्यमी समन्वय को आवश्यक निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने पीएम विश्वकर्मा के तहत 2207 कारीगरों को आवेदन अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया।
बसिया रामजरी के कारीगरों को सीएसआर के तहत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। PMFME के तहत गुमला जिले में इकाई स्थापित करने हेतु स्वीकृति नहीं दी गई है LDM /GM DIC को निर्देश दिया गया कि जिले के बैंकरों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया जाए एवं सभी शाखा से एक-एक स्वीकृति पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए द्य इसके आलावा उप विकास आयुक्त द्वारा कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
गुमला से सुंदरम केशरी की रिपोर्ट—