Gumla : गुमला जिला के भरनो प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी भरनो पंचायत के पड़कीटोली गांव में शनिवार को एक जंगली भालू के प्रवेश से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के समीप स्थित दुचला किसान के पतरा (बगीचे) में अचानक एक आक्रोशित भालू के पहुंच जाने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भालू के आक्रामक रवैये को देखकर लोगों में भय व्याप्त है कि कहीं यह जानवर किसी ग्रामीण पर हमला न कर दे।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा, कई मरीज मलबे में दबे…
Gumla : सैंकड़ों की संख्या में एकजुट हुए लोग
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। ग्रामीणों ने पतरा को चारों ओर से घेर लिया है, जिससे भालू के लिए निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। लगातार लोगों की भीड़ बढ़ने और शोर-शराबे के कारण भालू और अधिक आक्रोशित हो गया है। जानवर का व्यवहार असामान्य और उग्र नजर आ रहा है, जिससे स्थिति और भी संवेदनशील बन गई है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : नकली विदेशी शराब का बड़ा खुलासा, खड़े ट्रक से शराब का जखीरा बरामद…

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना बसिया वन क्षेत्र के वनपाल लिबनुस कुल्लू को दूरभाष के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की छह सदस्यीय क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) मौके पर पहुंची। टीम ने स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि वे भालू के नजदीक न जाएं और उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें। वन विभाग द्वारा इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Accident पर सीएम ने दिये जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को…
वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा
फिलहाल भालू पतरा के भीतर ही मौजूद है और वन विभाग की टीम उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग जल्द ही भालू को पकड़ने या सुरक्षित जंगल में खदेड़ने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग…
इस अप्रत्याशित घटना से यह स्पष्ट होता है कि वन्यजीवों का मानव बस्तियों की ओर रुख बढ़ता जा रहा है, जिससे भविष्य में भी ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रह सकती है। ऐसे में वन विभाग व ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय और जागरूकता आवश्यक है।
Highlights