Gumla Student Beating : छात्र की पिटाई मामले में शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, जमकर लगाई…

Gumla Student Beating : छात्र की पिटाई मामले में शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, जमकर लगाई...

Gumla Student Beating : चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीकरी में तीसरी कक्षा के छात्र अस्मित उराँव को शिक्षक रणविजय सिंह ने कचरा साफ नहीं करने पर जोरदार पिटाई कर दी, जिससे बच्चे के आंख में गंभीर चोट लगी। इस घटना के बाद मामला स्थानीय अखबार में प्रकाशित होने के बाद तूल पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें-Deoghar firing : स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने वाला टीचर गिरफ्तार, फांसी लगाने की… 

स्थानीय चौक चौराहा पर इसी बात पर चर्चा चल रही है। मामले में शिक्षा विभाग में तुरंत संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फटकार भी लगाई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने शिक्षक के मार से चोटिल हुए बच्चे को उसके दादा को इलाज के लिए अपने गाड़ी में बैठाकर गुमला ले गए हैं।

Gumla Student Beating : शिक्षा विभाग ने घायल छात्र का कराया इलाज

गुरुवार को शिक्षक रणविजय सिंह की पिटाई से घायल बच्चे को दादा मंदरु उराँव चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें गुमला रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल में आंख के डॉक्टर के नहीं रहने के कारण दोनों अपनी बेटी के गांव जान टोली चले गए। इस घटना की सूचना पर शिक्षा विभाग की सदस्य टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक दोनों वहां से निकल चुके थे।

ये भी पढ़ें- Palamu : बालू ने छीन ली जिंदगी, लोगों ने कर दिया सड़क जाम और कर दी… 

बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो और जारी बीपीएम सरफराज अंसारी ने दादा और पीड़ित पोते को अपने गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले गए। इस मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है और स्कूल के प्रधानाध्यापक बलेश्वर उराँव को फटकार लगाई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक रणविजय सिंह नशे में धूत रहता है और शराब के नशे में ही स्कूली बच्चों को पढ़ाने आता है।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—

Share with family and friends: