Gumla : एक किलोमीटर दूर पैदल लाना पड़ता है पानी, एक जलमीनार के सहारे ग्रामीणों ने लगाई ये गुहार…

Gumla : एक किलोमीटर दूर पैदल लाना पड़ता है पानी, एक जलमीनार के सहारे ग्रामीणों ने लगाई ये गुहार...

Gumla : गुमला जिले के विभिन्न स्थानों पर पानी की समस्या आम बात है अक्सर देखा जाता है कि लोग पानी की समस्या से जुझते रहते हैं। ऐसे ही एक मामला सिसई प्रखंड क्षेत्र के मुर्गू करंज टोली में पाया गया। वहां के जल मीनार 1 साल से खराब होने के कारण ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

Gumla : एक साल से खराब पड़ा है जल मीनार

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीएचईडी विभाग से बना हुआ एक जलमिनर है जो सोलर सिस्टम से चलता था और लोगों के घरों में पानी पहुंचता था। जिसके कारण वह अपने दैनिक कार्य पीने का पानी, खाना बनाना, कपड़ा धोना, बर्तन धोना मवेशीयों को पानी पिलाना इत्यादि कार्य करते थे।

लेकिन 1 साल से जल मीनार खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पानी लाने के लिए गांव से दूर कुएं, चापाकल और कोईल नदी जाना पड़ता है। वह भी गर्मी का मौसम पहुंचते-पहुंचते सूख जाता है।

 

ऐसे में ग्रामीणों खासकर महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द जल मीनार का मरम्मत कराया जाए। ताकि उनकी पानी की समस्या दूर हो सके।

गुमला से अमित राज की रिपोर्ट–

Share with family and friends: