Aurangabad- अभियुक्त नक्सली विनय यादव-
लाल दुनिया का बेताज बादशाह बिहार झारखंड के 18 लाख रुपये का इनामी नक्सली
विनय यादव उर्फ कमल जी उर्फ किसलय जी उर्फ मुराद जी उर्फ गुरु जी को
उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कातेश कुमार मिश्र और पलामू एसपी चंदन कुमार ने बताया है
कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान गुरुजी की गिरफ्तारी हुई है.
गुरु जी को अमरेंद्र पासवान उर्फ सत्य पासवान और इदरीश अंसारी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
कुल 54 कांड का अभियुक्त नक्सली विनय यादव
गिरफ्तार नक्सली विनय यादव ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है.
उसने बतलाया है कि वह वर्ष 2003 से नक्सली में संगठन सक्रिय था.
गया जिला और झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार संगठन को मजबूती प्रदान कर रहा था.
कुख्यात नक्सली के विरुद्ध दाउदनगर थाना में कांड दर्ज है.
2016 में बांकेबाजार थाना के डुमरी नाला पर हुई आईडी ब्लास्ट में दस जवान शहीद हुये थें.
गया पलामू का आंतक था विनय यादव
नक्सली विनय यादव का औरंगाबाद जिले के कई थानों समेत पड़ोसी जिला गया
और झारखंड के पलामू जिले में वर्चस्व था.
वर्ष 2016 में गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी नाला के पास सुनियोजित तरीके से अभियान से लौट रहे सुरक्षाबलों पर आईडी ब्लास्ट करने के बाद सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते हुए पुलिस को नुकसान पहुंचाया था.
इस घटना में कोबरा वाहिनी के 10 सुरक्षाबल मौके पर ही शहीद हो गए थें.
विनय यादव कुल 54 नक्सली कांड के अभियुक्त हैं. विनय यादव की गिरफ्तारी के बाद एसपी ने अभियान में शामिल कर्मियों को बीस हजार रुपये से सम्मानित किया है.