ज्ञानोदय गोड्डा को मिला ई-गवर्नेंस का राष्ट्रीय पुरस्कार

गोड्डा : सरकारी स्कूलों में चल रहे ज्ञानोदय गोड्डा परियोजना को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड हैदराबाद में आयोजित 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री के.टी. रामाराव थे. गोड्डा एसडीओ ऋतुराज और अदाणी सीएसआर के माध्यम से संचालित ज्ञानोदय परियोजना टीम को ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र और एक लाख रुपये के पुरस्कार का चेक सौंपा गया.

यह अवार्ड कोविड काल में शिक्षा को लेकर किए गए नवोन्मेषी प्रयोग के लिए दिया गया है. आपको बता दें कि गोड्डा के 280 सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर मद से स्मार्ट क्लास के जरिए छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम 2018 से किया जा रहा है. कोविड काल के दौरान ज्ञानोदय एप और ज्ञानोदय रथ के जरिए बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने का नवोन्मेषी प्रयोग बेहद कारगर साबित रहा. जिला प्रशासन के इस प्रयास को भरपूर सराहना भी मिलती रही है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 20 =