सुरोंधा गांव में ठनका गिरने से आधा दर्जन लोग घायल  

बक्सर: जिले में मूसलाधार बारिश के बीच सुरोंधा गांव में वज्रपात ने कहर बरपाया है. दरअसल डुमराव अनुमंडल के सुरोंधा गांव में आज दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब ठनका की चपेट में एक ही गांव के कई लोग आ गए. जिसमे आधा दर्जन बुरी तरह घायल हो गए. जबकि एक की ही मौत की सूचना प्राप्त हुई है. जानकारी के अनुसार गांव के बाहर एक मकान में कई लोग जमा थे. ऐसे में बारिश के दौरान अचानक वज्रपात कहर बन कर गांव के लोगों पर गिर पड़ी. अचानक घाटी घटना के बाद गांव के लोगों ने आनन फानन में सभी को डुमराव हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजू पासवान के रूप में हुई है.

इस बात की जानकारी दते हुए सदर हॉस्पिटल बक्सर में अपने भाई का इलाज करा रहे राजेश कुमार ने कहा कि ये सभी लोग एक घर में बैठे हुए थे. तभी ठनका इन पर गिर पड़ी. वहां पर बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें एक व्यक्ति राजूराम की मौत हो गई है. जबकि अन्य लोग बुरी तरह घायल है.

 

Share with family and friends: