जिला परिषद मैदान में राष्ट्रिय चेतना संघ द्वारा हस्तशिल्प मेला का किया गया शुभारंभ

धनबादः जिला परिषद मैदान में राष्ट्रिय चेतना संघ द्वारा हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ किया गया. मेले का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष शारदा देवी ने किया. सांसद पीएन सिंह ने बताया कि स्वदेशी मेला घर-घर रोजगार देने की योजना है. अपने देश के लोगों के हाथ में अधिक से अधिक रोजगार आए इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी भी लोगों को प्रोत्साहित कर रहे. इसी लिए स्वदेशी मेला को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष यह मेला जिला परिषद मैदान में लगाया जाता है. उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग को लेकर शुभकामनाऐं भी दी. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए राष्ट्रीय चेतना संघ के आयोजक ने बताया कि हस्तशिल्प मेला 10 सितंबर तक रहेगा. छोटे रोजगार करने वालों के लिए यह एक उचित प्लेटफार्म है. मेला में 70 स्टॉल लगाए जाएंगे. मेले में हाथ से बनाए हुए सामानों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

Share with family and friends: