झरिया (धनबाद) : झरिया के भौरा जहाजटांड़ बस्ती में चार दिन पूर्व बिजली की करंट लगने से एक बंदर गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे बस्ती के लोगों ने डॉक्टर से इलाज भी करवाया, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने हनुमान का प्रतीक मानकर उसके शव को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शिव मंदिर परिसर में दफना दिया. इससे पहले शव को केसरिया रंग का कफ़न व फूल माला से शव को सजाया गया. पुरोहित प्रवीण झा ने पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण कर अंतिम संस्कार करवाया. इस दौरान बस्ती के लोग भाव विभोर हो गये. लोगों ने जय श्री राम नारे के साथ बंदर के शव को दफना दिया गया.
लोगों का कहना है कि शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा होती है. उनकी मौत होने से लोग उसके शव को हनुमान जी का प्रतीक मानकर श्रद्धा के साथ अंतिम संस्कार करा दिया. मौके पर सुभाष महतो, रामचन्द्र महतो, सुखदेव महतो, नीरू महतो, कालीपद गोराई, रमेश सोरेन, नारायण महतो, मनोज मलिक, दिलीप महतो, राकेश गोराई, आकाश मलिक आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट : अनिल