अररिया : अररिया में अटल कला भवन निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। बता दें कि 12 सितंबर 2022 को अररिया के स्थानीय कलाकारों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कला भवन निर्माण की फरियाद की थी। बीते दिनों प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में अटल कला भवन निर्माण की घोषणा के बाद राशि भी स्वीकृत कर दी है, जिससे स्थानीय कलाकारों में इसको लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। डीएम अनिल कुमार ने कहा कि जिले में कला संवर्धन के लिए अटल कला भवन के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है। जल्द हीं अररिया में कला भवन निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : लालू के बयान पर विजय सिन्हा का निशाना, कहा- वह रहेंगे या नहीं, NDA का आना तय
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट