Sunday, September 7, 2025

Latest News

Related Posts

‘G-20 का सम्मेलन भारत में होने से खुशी, आगे बढ़ रहा है हमारा देश’

पटना : सारण सीट से निर्दलीय बिहार विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय ने पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने बताया कि आज जंहा G-20 का सम्मेलन भारत में होने से खुशी हो रही है कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है। वहीं एक बिहारी होने पर शर्म आ रही है कि हमारा बिहार इस भारत का हिस्सा होने के बावजूद निरंतर पीछे जा रहा है।

सच्चिदानन्द राय ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है। वो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। बिहार में पहले अपराधियों का राज चलता था अब अधिकारियों का राज चल रहा है। बिहार पूरी तरह पिछड़ता जा रहा है और यहां के नेता चाहे किसी भी गठबंधन के हो वो लगतार बिहारियों को मूर्ख बनाने का काम किया है। किसी भी पार्टी ने बिहार के बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोचा। सभी ने मंदिर, मस्जिद और जंगलराज का भय दिखाकर जनता का वोट ठग कर राज किए हैं। अब समय आ गया है कि बिहार के लोग इनसब चीजों से ऊपर उठकर अपने बच्चों के शिक्षा व रोजगार पर वोट करें।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe