Aurangabad– सीआरपीएफ कैम्प, मदनपुर थाना और प्रखंड कार्यालय पर हमले का आरोपी और आधा दर्जन कांडों में वांछित में सहियारी निवासी साहेब भुईयां और जुड़ाही निवासी संतोष भुईयां गिरफ्तार. आरोपियों की गिरफ्तारी मदनपुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की संयुक्त ऑपरेशन में की हुई. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गिरफ्तार दोनों नक्सलियों की लम्बे अर्से सी तलाश से थी.
रिपोर्ट-दीनानाथ