हरि सहनी का तेजस्वी पर तंज, कहा- उनके समय में चमचे और बेलचे करते थे काम

हरि सहनी का तेजस्वी पर तंज, कहा- उनके समय में चमचे और बेलचे करते थे काम

पटना : बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी ने तेजस्वी यादव के ट्रांसफर पोस्टिंग वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को जो प्रश्न याद रहता है, उसका उत्तर वो ज्यादा बड़ा लिखता है। इनको वही सब याद है जो उनके शासनकाल में उनके चमचे और बेलचे किया करते थे। वहीं तेजस्वी द्वारा बिहार में बढ़ते हुए अपराध पर सरकार को घेरने पर हरि सहनी ने कहा कि उन्हें अपना दिन याद नहीं आता है किस तरह से उनके माता और पिता के शासनकाल में बिहार में अपराध हुआ करता था।

मंत्री हरि सहनी ने आगे कहा कि किस तरह से पहले हत्याएं या तो सुपारी किलर के द्वारा या शूटरों के द्वारा हुआ करता था। लेकिन अभी जो हत्याएं हो रही है वह आपसी विवाद में हत्याएं हो रही है लेकिन अपराध तो अपराध है। पहले अपराधी को बचाने के लिए सरकार रहती थी लेकिन अब अपराधी अपराध करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे रहते हैं। वही लैंड फॉर जॉब मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में सुनवाई मामले पर उन्होंने कहा कि सुनवाई हो रही है जो गलत करेंगे इसका खामियाजा जरूर भुगतेंगे।

यह भी पढ़े : ‘बिहार में जो अपराध होता था राजद के लोग थे उसके जनक’

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: