Highlights
पटना: इंडिया गठबंधन में वीआईपी के MUKESH SAHANI के शामिल होने के बाद नीतीश कैबिनेट में मंत्री हरी सहनी ने हमला किया है। हरी सहनी ने कहा कि अब बिहार की जनता जाति के नाम पर राजनीति से ऊब चुकी है। जाति की राजनीति के कारण ही बिहार ने झेला भी और जंगलराज की उपाधि भी पाई। बिहार के लोगों ने बहुत पीड़ा झेला है। अब लोग जाति के नाम पर नहीं बल्कि विकास और राष्ट्र के नाम पर मतदान करेंगे। जब राष्ट्र और विकास की बात आती है तो दुनिया के सबसे लोक्रपिय नेता नरेंद्र मोदी का नाम स्वतः आ जाता है।
यह भी पढ़ें- MUKESH SAHANI का बीजेपी पर तंज, ‘हिंदूवादी राजनीति करने वाली पार्टी बीफ कंपनी से लेती है पैसा’
अब वोट डालने की बात होते ही लोग मोदी जी का नाम लेने लगते हैं। अब किसी खास व्यक्ति के किसी पार्टी में या गठबंधन में जाने से एनडीए या भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मुझे इस बात का भरोसा है कि बिहार की जनता विकास चाहती है और विकास के लिए एक बार फिर एनडीए के पक्ष में मतदान करेगी। हरी सहनी ने MUKESH SAHANI को आरे हाथों लेते हुए कहा कि जब वीआईपी प्रमुख को अपने समाज के नाम पर उपलब्धि मिली, मंत्रालय मिला तब उन्होंने उस समाज के लिए क्या किया कि अब उस समाज के लोगों को पीड़ा होगी की अब वे चले गए तो हमारा क्या होगा? उनकी अगर कोई उपलब्धि होती होती तो लोग सोचते।
यह भी पढ़ें- MUKESH SAHANI के राजद के साथ जाने पर जदयू का तंज, कहा ‘जीतेगा तो एनडीए ही’
बिहार के मछुआरों और निषाद भाइयों ने यह देखा है कि समाज के नाम पर सहयोग तो ले लिया लेकिन व्यक्तिगत भावना में जीवन जीते रहे और खुद तक ही सीमित रह जाते हैं। वे कहीं भी जाएं उससे भाजपा या एनडीए की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हरी सहनी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास कहते भी हैं और करते भी हैं। इस समाज के विकास के लिए हर हाल में भाजपा, नरेंद्र मोदी और एनडीए ही एकमात्र विकल्प है।
यह भी पढ़ें- जमुई के लिए रवाना हुए तेजस्वी, अर्चना के लिए करेंगे प्रचार
वहीं पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में हरी सहनी ने कहा कि वह किस परिस्थिति में राजद के साथ जुड़े हैं यह बिहार की जनता समझती है। भाजपा ने निषाद समाज के कैप्टन जय नारायण निषाद, अजय निषाद, नीलम सहनी, अशोक सहनी, अरुण सहनी को वाजिब हक़ दिया है, मुझे भी मंत्री भाजपा ने ही बनाया है। साथी ही उन्होंने सवाल किया कि मल्लाह के बेटे को नेता प्रतिपक्ष किसने बनाया?
PATNA से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos