नई दिल्ली : भारत को मिस यूनिवर्स 2021 में बड़ी उपलब्धि मिली है. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत ने ये टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है.
हरनाज कौर संधू ने 21 साल की उम्र में ये खिताब जीती है. हरनाज संधू पंजाब की रहने वाली हैं. 21 सालों के सूखे को खत्म करते हुए हरनाज संधू ने ये ताज जीतकर कर किसी को गौरवान्वित कर दिया है.
70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार सुबह इजराइल के इलियट में आयोजित की कई. इस कॉम्पिटिशन में भारत की हरनाज कौर पहला मुकाम हासिल करके मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं. हरनाज से पहले साल 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था. भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है.
View this post on Instagram
कौन हैं हरनाज़ संधू ?
हरनाज कौर संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. हरनाज पेशे से मॉडल हैं और वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं. हरनाज को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया. पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Paraguay’s Nadia Ferreira) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं.
टॉप 3 में रहीं हसीनाएं
- हरनाज कौर संधू पहले स्थान पर रहीं
- पराग्वे की नादिया फरेरा दूसरे नंबर पर रहीं.
- दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरा स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुईं.
Highlights