पांच करोड़ रंगदारी मामले में हटिया डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी

पांच करोड़ रंगदारी मामले में हटिया डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित साकेत विहार में रहने वाले नागेंद्र प्रसाद से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में हटिया डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

नागेंद्र प्रसाद और उसके चालक से कई बार रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि इंटरनेट का इस्तेमाल किया गया है।
इससे पहले भी मंयक सिंह के नाम पर इंटरनेट काल कर रंगदारी की मांग की जा चुकी है। मंयक सिंह नाम का कोई अपराधी नहीं है। जेल में बंद अमन साहु इस नाम का इस्तेमाल कर कारोबारियों में दहशत फैलाता है।

कई मामलों में तो इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आपसी विवाद में लोग मंयक सिंह का नाम लेकर लोगों को डराते-धमकाते हैं। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि रातू इलाके में नागेंद्र प्रसाद का किन लोगों के साथ विवाद था।

नागेंद्र और उसके चालक से एक साथ रंगदारी की मांग करने के मामले से लगता है कि कोई आपसी विवाद है। सिटी एसपी का कहना है कि जल्द ही इस पूरे कांड का खुलासा कर लिया जाएगा।

Share with family and friends: