Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Hazariabgh : एनटीपीसी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन, कट ऑफ डेट बढ़ाए नहीं तो…

Hazariabgh : देश की मिनी रत्न कंपनी एनटीपीसी के हजारीबाग बड़कागांव सिकरी साइट कार्यालय के सामने रैयत्तों ने एक दिवसीय धरना देकर ऐलान कर दिया है। 1 महीने के अंदर उनकी मांग को पूरी नहीं की जाएगी तो 21 जून से काम ठप कर दिया जाएगा। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने हाथ में तख्ती लेकर एनटीपीसी के खिलाफ आवाज बुलंद किया है।

Hazariabgh : 2016 का कट ऑफ नहीं चलेगा
Hazariabgh : 2016 का कट ऑफ नहीं चलेगा

ये भी पढ़ें- Godda : बकरे की बलि देने के दौरान हो गया बड़ा हादसा… 

Hazariabgh : 2016 का कट ऑफ डेट नहीं चलेगा

हजारीबाग में एनटीपीसी बड़गांव गांव में कोल उत्खनन का काम कर रही है। जिसके कोयल से देश के कई राज्यों के विद्युत ताप घर को कोयला पहुंचता है। एनटीपीसी के बड़कागांव स्थित सिकरी साइट कार्यालय के सामने रैयतों ने एक दिवसीय धरना दिया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : सिंदरी में मानव तस्करी का मामले का खुलासा, चार गिरफ्तार…

यह आंदोलन युवा विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा है। एक दिवसीय धरने में युवाओं की संख्या अधिक देखने को मिली है। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एक सूर में मांग किया कि 2016 का कट ऑफ डेट नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : परिवार में खूनी संघर्ष, साले ने जीजा की पीठ पर घोंपा चाकू…

सांसद मनीष जायसवाल ने भी संसद में उठाया है मुद्दा

Hazariabgh : अगर नहीं माने तो होगा उग्र आंदोलन
Hazariabgh : अगर नहीं माने तो होगा उग्र आंदोलन

आंदोलन में शामिल विस्थापित अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन पीढ़ी से यहां आंदोलन चल रहा है। पिछले बार आंदोलन के दौरान बड़कागांव से हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय पैदल मार्च कर विरोध दर्ज की गई थी। यही मांग किया गया था कि विस्थापन नीति का लाभ का कट ऑफ डेट 2016 से बढ़ाया जाए।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : लोकतंत्र को कुचलने वाले संविधान बचाने की बात करते हैं, भाजपा इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही-बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप…

Hazariabgh : एनटीपीसी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन, कट ऑफ डेट बढ़ाए नहीं तो...

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी संसद में यह मुद्दा उठाया था। सभी विस्थापितों को विस्थापन नीति का लाभ मिलना चाहिए। वहीं मीना कुमारी ने भी बताया कि एनटीपीसी को नियम में परिवर्तन करना होगा। कट ऑफ डेट बढ़ाना होगा नहीं तो आने वाले दिनों में युवा सड़क पर होंगे। इसका कमियाजा कंपनी को भुगतना पड़ेगा। युवाओं को विस्थापन नीति का लाभ नहीं मिल रहा है।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe