Hazaribagh Accident : हजारीबाग से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क दुर्घटना घनी है। प्रयागराज से वापस बोकारो लौट रही एक बस चौपारण में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी है। घटना में दर्जनों लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है।
Hazaribagh Accident : प्रयागराज से वापस बोकारो लौट रही थी बस
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह बस प्रयागराज से वापस बोकारो लौट रही थी इसी दौरान चौपारण के चोरदाहा के समीप सड़क किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना के बाद वहां पर लोगों की चीख पुकार शुरु हो गई। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और राहत कार्य में जुट गई है।