Hazaribagh : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विवाहिता महिला के साथ छेड़छाड़ और गलत हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी। इलाज के बाद चिकित्सक ने खून जांच कराने की बात कही।
Highlights
Hazaribagh : अल्ट्रासाउंड जांच करने के बहाने लैब में ले गया और गलत हरकत की
मगर अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन महिला का खून जांच ना कर उसे अल्ट्रासाउंड जांच करने के बहाने लैब में ले गया और महिला के साथ गलत हरकत किया। बात सामने आने पर महिला के परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। वहीं शिकायत के बाद बरकट्ठा थाना व गोरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें- Breaking : Jamshedpur से तेंदुए का खाल बेचने वाले गिरोह के 8 तस्कर गिरफ्तार…
मामला बरकट्ठा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बरकट्ठा थाना पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी मो0 शेफसाकिन खिरगांव हज़ारीबाग निवासी को हिरासत में लिया गया। वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 172/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
बरकट्ठ से पीयूष पाण्डेय कि रिपोर्ट—-