Hazaribagh Crime : कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम पर लेवी मांगने वाले दो धराए…

Hazaribagh Crime : कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम पर लेवी मांगने वाले दो धराए...

Hazaribagh Crime : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम पर लेवी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गिद्दी थाना क्षेत्र में बीते 25 नवंबर 24 को हुए कांड संख्या 99/ 24 को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित किया। इसमें एसडीपीओ पवन ने बताया कि बीते 25 नवंबर 24 को करीब एक बजे गिददी ‘सी’ कोलयरी में अपराधियों द्वारा श्याम सुंदर पांडे को धमकाते हुए काम बंद करने, ग्रुप से बात करने के लिए कहा गया था।

ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : कार और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर, दो गंभीर… 

इसके बाद हथियार लहराते हुए सभी उक्त स्थल से भाग गए थे। इसे लेकर थाना गिद्दी में आवेदन के बाद प्राथमिकी 26 नवंबर 2024 को धारा 308(4)/308(5)/ 61/(2)BNS के तहत अंकित किया गया था। हजारीबाग एसपी के निर्देश पर अनुसंधान टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा साक्ष्य के अनुसार पतरातू थाना के सहयोग से घटना में शामिल सुजीत कुमार गोस्वामी हाथीदाड़ी, विक्की राम सियाल पीपल सेंटर, अमोद कुमार गुप्ता जवाहर नगर तीनों भुरकुंडा थाना क्षेत्र जिला रामगढ़ के गिरफ्तार किए गए।

Hazaribagh Crime : अमन श्रीवास्तव के द्वारा इस पूरी कांड का प्लानिंग किया गया था

इनके द्वारा बताया गया कि हजारीबाग जेल में बंद अमन श्रीवास्तव के द्वारा इस पूरी कांड का प्लानिंग किया गया था। अमन श्रीवास्तव के लोगों के द्वारा घटना को करने के लिए लाल रंग का बाइक, हथियार उपलब्ध कराया गया था। विक्की राम व सुजीत कुमार गोस्वामी बाइक लेकर घटनास्थल में गए और आमोद कुमार गुप्ता को रेकी करने के लिए रिवर साइड में रखा। चूंकि घटना के बाद इसी रास्ते से भगाना था। इसके बदले में 25000 रुपये देने की बात कही गई थी।

ये भी पढ़ें- Gumla Suicide : पेड़ पर फांसी के सहारे लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस… 

घटना के दिन विक्की राम व सुजीत कुमार गोस्वामी द्वारा पहने हुए स्वेटर, जैकेट बरामद हुए। अब तक के अनुसंधान में इस कांड का मुख्य कारण लेवी लेने को लेकर दिखाई पड़ रहा है। बरामद सामानों में विक्की राम द्वारा घटना के समय पहने हुए स्वेटर, सुजीत कुमार गोस्वामी द्वारा घटना के समय पहने हुए जैकेट, घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज है। छापामारी दल में बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गिद्दी थाना कुमार आश्वनी, रिजर्व गार्ड हवलदार इंद्रदेव मोची आदि शामिल है।

बड़कागांव से रविकांत की रिपोर्ट—

Share with family and friends: