Hazaribagh: चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के कारण हजारीबाग की चार बेटियों को बाल विवाह होने से रोका गया है। यदि आपके आसपास भी बाल विवाह हो रहा है तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल कर सकते हैं।
Hazaribagh: लड़कियों को बाल विवाह से बचाया गया
वहीं इसको लेकर हजारीबाग में पद स्थापित जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि हजारीबाग में चार बच्चियों को उनके भविष्य खराब होने के पहले बचाया जा सका है। उनमें एक टाटीझरिया प्रखंड की थी, जिसकी शादी के महज एक से डेढ़ घंटे पहले उसे बचाया गया।
वहीं विष्णुगढ़ प्रखंड के अलखरीखुर्द गांव की रहने वाली एक नाबालिग को भी बाल विवाह होने से बचाया गया, जो दसवीं कक्षा की छात्रा है। 19 अप्रैल को उसकी शादी बगोदर में होनी थी।
Highlights