Hazaribagh : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखण्ड के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की नौवीं क्लास छात्रा की मौत हो गई. जो सात महीना कि गर्भवती थी. रिम्स ले जाने के रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. बताया जाता है कि तबियत खराब होने के बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहाँ से उसे आनन-फानन में रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-Big Breaking : लातेहार में बड़ा ट्रेन हादसा, चार की मौत, कई लापता…
फेसबुक के माध्यम से एक युवक से हुआ प्रेम
घटना के संबंध में बताया गया कि कस्तूरबा गांधी की छात्रा बरकट्ठा थाना में 28 मार्च को लिखित आवेदन देकर कहा था कि बरकट्ठा आड़वार स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा है. फेसबुक के माध्यम से लगभग दो वर्ष पूर्व ग्राम तेलोडीह बरही निवासी रुपेश राम के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. चार माह पूर्व 19 दिसम्बर 2023 को रूपेश राम शादी का झांसा देकर मुझे विद्यालय से लाकर बरही ले गया.
शादी का झांसा देकर करता रहा यौन-शोषण
जिसके बाद शादी कर लेने का प्रलोभन देकर मेरे साथ बार बार यौन शोषण किया. इन चार माह के दौरान उसे विद्यालय से लाकर अलग अलग जगहों पर ले जाकर यौन शोषण करता रहा. इसकी जानकारी रूपेश राम को देने पर वह शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता ने घरवालों को घटना की पूरी जानकारी दी थी. पीड़ित परिवार ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.
ये भी पढ़ें- Seraikela : पिकअप वाहन से 8 गोवंश जब्त, गौ तस्कर फरार…
इस संबंध में बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 56/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बरकट्ठा पुलिस के द्वारा आरोपी रूपेश राम के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई और ना ही उसकी गिरफ्तारी हो सकी है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही है छापेमारी
मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि बरकट्ठा पुलिस जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है, तबतक शव को बरकट्ठा थाना परिसर में रखा जायेगा. वार्डन सिंपल कुमारी ने बताया कि घटना के दिन मैं छुट्टी पर थी. दूसरी शिक्षिका प्रभार पर थी. घटना की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur में दर्दनाक ट्रेन हादसा, ट्रेन से कटकर एक पुरुष समेत दो बच्चों की मौत…
वहीं बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने कहा कि आरोपी रूपेश राम की गिरफ्तारी के लिए बरही थाना क्षेत्र के तेलोडीह में कई बार छापेमारी की गयी लेकिन आरोपी फरार है. जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.