Jamshedpur : जमशेदपुर में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुई है जहां ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना गोविन्दपुर हॉल्ट के पास की बताई जा रही है।
मरने वाले लोगों की हालांकि अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तड़के सुबह स्थानीय कर्मचारियों ने देखी कटा हुआ शव
बताया जाता है कि गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास सुबह करीब चार बजे एक ट्रेन पार हुई। वही पोल संख्या 242/14 के पास ट्रेन से कटी हुई हालत में तीन शव देखा गया। इसमें दो बच्चे और एक पुरुष शामिल थे। जिसके बाद इनको पहचानने की कोशिश की गयी, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पायी।
ये भी पढ़ें- Road Accident : धुर्वा में दर्दनाक सड़क हादसा, पैर कटकर अलग हुआ…
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। गोविंदपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. रेलवे और जमशेदपुर पुलिस आपसी समन्वय से मामले की जांच कर रही है।
Jamshedpur Jamshedpur Jamshedpur
Highlights