हजारीबाग जमीन घोटाले में निलंबित IAS विनय चौबे को एसीबी ने 4 दिन की रिमांड पर लिया। कोर्ट की मंजूरी के बाद अब उनसे गहन पूछताछ होगी।
हजारीबाग: हजारीबाग झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़े मामलों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे को मंगलवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया।
रांची कोर्ट से मिली रिमांड
मंगलवार को विनय चौबे को एसीबी की विशेष अदालत, रांची में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस रिमांड की मांग को मंजूरी देते हुए उन्हें चार दिनों के लिए एसीबी की कस्टडी में भेज दिया। इसके बाद एसीबी की टीम उन्हें हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा से रिमांड पर लेकर आयी।
Key Highlights
शराब घोटाले में आरोपित और निलंबित IAS विनय चौबे को एसीबी ने रिमांड पर लिया
हजारीबाग खासमहाल जमीन घोटाले से जुड़े केस में होगी पूछताछ
रांची स्थित एसीबी स्पेशल कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजने की दी मंजूरी
हजारीबाग के तत्कालीन डीसी रहते मिले प्रथम दृष्टया सबूत
चार दिनों तक एसीबी की टीम करेगी गहन पूछताछ
हजारीबाग खासमहाल जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
एसीबी ने विनय चौबे से हजारीबाग खासमहाल जमीन घोटाले से जुड़े कई बिंदुओं पर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसी का कहना है कि प्रथम दृष्टया हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त रहते हुए विनय चौबे की संलिप्तता के सबूत मिले हैं। इस आधार पर अदालत में भी एसीबी ने जानकारी दी थी।
चार दिनों तक होगी पूछताछ
एसीबी अब आने वाले चार दिनों में जमीन घोटाले से जुड़ी फाइलों और दस्तावेजों के संबंध में IAS अधिकारी से गहन पूछताछ करेगी। एजेंसी को उम्मीद है कि इस दौरान मामले से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
Highlights