Hazaribagh Loksabha – बीजेपी ने झारखंड के आदिवासी और मूलवासी के साथ जुमलाबाजी कर दिया-चंपई सोरेन

Hazaribagh Loksabha

Hazaribagh Loksabha – हजारीबाग में इंडिया प्रत्याशी जेपी पटेल के नामांकन के बाद विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने विकास के नाम पर बस जुमलाबाजी किया है। वे बस लोगों को ठगने का काम करते हैं कभी नौकरी देने के नाम पर तो कभी कालाधन को लाने के नाम पर तो कभी महंगाई कम करने के नाम पर। बीजेपी बस चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम करती है।

केन्द्र सरकार ने किसानो को ठगने का काम किया है और किसानो को धोखा देने का काम किया है। बीजेपी 400 पार का नारा लगाती है पर यह बता दें कि उनका 2019 वाला हाल होने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान बदलना चाहता है। बीजेपी के लिए झूठ का नाम है विकास, उनकी गारंटी आज जुमलाबाज साबित हो रही है।

उनके शासनकाल में 500 से ज्यादा स्कूल बंद कर दिया गया ताकि गरीब और दलित के बच्चे नहीं पढ़ सके। पर हमारी सरकार ने आज गरीबों को छात्रवृति दे रहे हैं बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेज रहे हैं। झारखंड के आदिवासी और मूलवासी का जुमलाबाजी कर दिया। हमारी सरकार ने आज राज्यभर में 8 लाख के जगह पर 20 लाख लोगों को आवास योजना शुरु की।

बीजेपी ने बस देश में तानाशाही लाने का काम कर रहे हैं। 14 लोकसभा सीट में हमारी जीत तय है। बीजेपी को रोकना है तो तानाशाही को रोकना होगा, संविधान को रोकना है। बीजेपी के नेताओं में रौनक नहीं है क्योंकि वे चुनाव नहीं जीतने जा रहे हैं। इस बार बीजेपी 400 पार तो क्या उनका खाता भी नहीं खुलने देंगे।

Share with family and friends: