Hazaribagh Murder : कटकमदाग प्रखंड प्रमुख के पति की सर पर गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Hazaribagh Murder : हजारीबाग में आज एक और हत्या के वारदात से पूरा इलाका सहम गया, जिसमें हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता के पति उदय साव की हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने गोली उदय साव के सर में मारी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस के साथ कई आला अधिकारी और नेता मौके पर पहुंचे

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह को लगी वह खुद वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे और सारी घटना की जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है अपराधियों के पकड़ के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि इन पर गोली किसने और किस कारण चलाई है।

Hazaribagh Murder : घटना की जानकारी देते पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह
Hazaribagh Murder : घटना की जानकारी देते पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह

वहीं कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह भी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रशासन पर ही सवाल खड़े किए हैं तथा कहा है कि जिस प्रकार से कुछ दिनों से हजारीबाग में आपराधिक और हत्या की घटनाएं बढ़ी है निश्चित तौर पर हम लोगों में रोष है और लोग जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं।

Hazaribagh Murder : कटकमदाग के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं

Hazaribagh Murder : मृतक की फाइल फोटो
Hazaribagh Murder : मृतक की फाइल फोटो

वही झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साहू ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं तथा इस पूरी घटना को लेकर कल हजारीबाग बंद का भी आह्वान किया है।

बताते चले कि उदय साहू कटकम दाग के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं एवं कांग्रेस नेता भी हैं। हाल में ही खत्म हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा कांग्रेस के सीट पर जाहिर की थी। इन दिनों उनकी राजनीति में सक्रियता देखने को भी मिल रही थी। बरहाल इंतजार पुलिसिया कार्रवाई का है कि कब अपराधी पुलिस की पकड़ में आते हैं।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img