Hazaribagh News: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 55 वर्षीय खेमलाल महतो उर्फ खेलवा की इलाज के दौरान मौत हो गई. खेमलाल महतो पिछले दो साल से हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा में दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा था. जानकारी के लिए बता दें, खेमलाल महतो उर्फ खेलवा कटकमदाग थाना क्षेत्र के हारम गांव का रहने वाला था. इसकी मौत के बाद परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं मृतक के दामाद टेकलाल महतो ने बताया कि तीन दिन पूर्व खेमलाल से मिलने के लिए जेल गया था. उस दौरान उनकी हालत बेहद खराब थी.
CAT 2025 Mock Test Link Released: कैट 2025 मॉक टेस्ट लिंक जारी, Exam Pattern समझने का मौका

Hazaribagh News: चलने फिरने में भी थी उन्हें दिक्कत: टेकलाल महतो
वहीं मृतक के दामाद ने बताया कि जब वह उससे मिलने के लिए जेल में गया था तो, वह सहारे के जरिए चल पा रहे थे. उन्हें बोलने में भी काफी दिक्कत हो रही थी. फिर भी जेल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल नहीं भेजा. पुत्र उमेश कुमार ने भी कहा कि पहले से तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन इलाज में देरी की गई, जिससे मौत हुई. वहीं जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने कहा कि खेमलाल पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित था और जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. एसबीएमसीएच में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हुई. परिवार ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Highlights

