Hazaribagh News: हजारीबाग की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार मटवारी रोड शाम होते ही हजारों लोगों की भीड़ से भर जाता है. यह इलाका अब फास्ट फूड हब के रूप में भी जाना जाता है, जहां सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में ठेले और स्टॉल लग जाते हैं. फुटपाथ पर फैला यही अतिक्रमण लंबे समय से ट्रैफिक जाम का कारण बना हुआ था.
इसी समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के तहत फुटपाथ और सड़क पर लगे सैकड़ों फास्ट फूड ठेले हटाए गए, वहीं स्थानीय दुकानों के बाहर बनाए गए अवैध शेड और संरचनाओं को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया.
Hazaribagh News: नगर आयुक्त अनिल कुमार ने ये कहा
कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार मौजूद रहे. अनिल कुमार ने बताया कि ‘फुटपाथ पर पूरी तरह अतिक्रमण हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी थी. लगातार शिकायतें मिल रही थीं. आज पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. जिन दुकानदारों ने अवैध शेड बनाया था, उन पर जुर्माना लगाया गया है. सभी को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसी स्थिति मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’ नगर निगम की इस कार्रवाई से मटवारी रोड पर जाम की समस्या में राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

