हजारीबाग के बंसवारी घाट पर अर्घ्य देते समय छठव्रती महिला ममता कुमारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
Hazaribagh News हजारीबाग: लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के दौरान सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जिले के कैरेडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसवारी घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय एक महिला की हृदयाघात (Heart Attack) से मौत हो गई।
मृतका की पहचान ममता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह घाट पर पूजा के दौरान डुबकी लगाकर अर्घ्य की तैयारी कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
Key Highlights:
हजारीबाग में छठ घाट पर महिला की हृदयाघात से मौत
अर्घ्य देने के दौरान बेहोश होकर गिरीं छठव्रती ममता कुमारी
लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
बंसवारी घाट, कैरेडारी थाना क्षेत्र में घटी घटना
कई वर्षों से श्रद्धा के साथ कर रही थीं छठ व्रत
Hazaribagh News:
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें घाट से बाहर निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ममता कुमारी पिछले कई वर्षों से पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ छठ व्रत करती आ रही थीं। उनकी असामयिक मृत्यु की खबर से परिजनों और इलाके में शोक का माहौल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई है।
Highlights
















