Hazaribagh: एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड का खुलासा, शूटर समेत चार गिरफ्तार

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, 8 मार्च को सुबह के 9:30 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह चौक पर कुमार गौरव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखी थी। इसी कड़ी में पुलिस को सफलता मिली है।

Hazaribagh: डीआईजी ने दी जानकारी

हजारीबाग रेंज के डीआईजी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चार आरोपी मिंटू कुमार, राहुल मुंडा, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में मंटू कुमार ने गोली चलाई थी। राहुल मुंडा मोटरसाइकिल का चालक था। मनोज माली ने रेकी की थी। वहीं अजय यादव ने हथियार सप्लाई की थी। इस मामले में कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Hazaribagh: दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम

डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि इस घटना के पीछे अमन साहू गिरोह का हाथ है, जो क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए घटना को अंजाम दिया था। कुमार गौरव को सॉफ्ट टारगेट अपराधियों ने बनाया था। इस घटना के उद्भेदन में 11 अधिकारी और तकनीकी सेल काम कर रहे थे। वहीं सीसीटीवी कैमरा, तकनीकी बिंदु के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि 7 मार्च को ही घटना को अंजाम देने की फिराक में अपराधी थे, लेकिन 7 मार्च को घटना को अंजाम नहीं दे पाए और 8 तारीख को कुमार गौरव की हत्या कर दी। अपराधियों की धरपकड़ के लिए झारखंड के निकटवर्ती राज्य में भी टीम गई थी।

Hazaribagh: अपराधियों पर होगी कार्रवाई

हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि पुलिस सभी को सुरक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। कोई भी अपराधी क्षेत्र में सक्रिय होगा या फिर दहशत बनाने का काम करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उसे सही ठिकाने पर भेजेगी।

Hazaribagh: एसआईटी कर रही है जांच

इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का गठन भी किया गया था, जो विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों की पहचान कर रही थी। जांच में यह भी पता चला है कि बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र की विभिन्न कंपनी एनटीपीसी, बीजीआर, ऋत्विक और त्रिवेणी सैनिक कंपनी में डर का माहौल बनाने के लिए यह घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि दहशत बनाने के लिए स्थानीय लड़कों को मासिक रकम देकर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया था। घटना को अंजाम देने के लिए विभिन्न तरह का प्लान बनाया गया था।

Hazaribagh: इन आरोपियों की गिरफ्तारी

गिरफ्तारी आरोपियों में मंटू कुमार उर्फ छोटा छत्रि पिता परमेश्वर पासवान, जो लोहार मोहल्ला बड़का गांव हजारीबाग का रहने वाला है। राहुल मुंडा उर्फ छोटका उर्फ मिरिंडा, जो नापोखूर्द बड़कागांव का रहने वाला है। मनोज माली पिता कामेश्वर माली, केरेडारी हजारीबाग का रहने वाला है। अजय यादव इटखोरी चतरा का रहने वाला है। उसके पिता का नाम स्वर्गीय टहल यादव है। अशोक यादव के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Video thumbnail
Waqf संशोधन बिल के खिलाफ Patna के गर्दनीबाग में आज मुस्लिम संगठनों द्वारा बड़ा प्रदर्शन | Protest
16:37
Video thumbnail
सांसद Manish Jaiswal ने लोकसभा में हजारीबाग में हुई हिंसा मामला उठाया मुद्दा, केंद्रीय बल की मांग की
02:19
Video thumbnail
हजारीबाग में मंगला जुलूस पर पत्थरबाजी का BJP MLAs ने किया विरोध, सरकार को कोसा, कहा हिन्दुओं..
08:58
Video thumbnail
धनबाद में पेय जल समस्या पर MLA राज सिन्हा और मंत्री सुदिव्य आमने सामने, किसने किस पर लगाया आरोप?
10:01
Video thumbnail
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने पूछा हिंदुओं के पर्व में ही पत्थरबाजी क्यों, सरकार दोषियों पर करे कारवाई
05:47
Video thumbnail
आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिका को हेमंत सरकार ने दी सौगात, CM हेमंत ने दिया स्मार्ट फोन
29:31
Video thumbnail
सांसद Manish Jaiswal ने हजारीबाग मंगला जुलूस में पथराव के मुद्दे को लोकसभा में रखा और की विशेष मांग
02:11
Video thumbnail
निर्मल महतो ने जयराम के डुमरी विस में इस योजना के अधूरा रहने पर उठाया सवाल तो मंत्री योगेंद्र बोले..
04:50
Video thumbnail
JSSC CGL मामले में HC में हुई सुनवाई, राज्य सरकार और प्रार्थी ने क्या रखा पक्ष? वहीं कोर्ट ने...
03:58
Video thumbnail
कल्पना सोरेन ने मनरेगा में करोड़ों बकाया पर पूछा सवाल तो मंत्री दीपिका ने क्या दिया जवाब
11:43