हजारीबाग सदर विधायक ने कुसुम्भा में ग्रामीणों और एनटीपीसी अधिकारियों संग की बैठक

हजारीबागः हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम कुसुम्भा में बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र के लोग एनटीपीसी द्वारा बनादाग साइडिंग में अंडरब्रिज निर्माण के योजना को लेकर आंदोलनरत रहें हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग है की अंडरब्रिज ना होकर यहां ओवरब्रिज बनाया जाना चाहिए।

इसी मामले को लेकर बुधवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कुसुम्भा पहुंचे जहां उनके उपस्थिति में ग्रामीणों और एनटीपीसी अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर वार्ता हुई।

ओवरब्रिज के साथ होगा क्षेत्र का विकास

विधायक मनीष जायसवाल ने एनटीपीसी के अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा की कुसुम्भा, चीची, कुबा सहित आसपास के कई गांवों के लोगों का यह मुख्य मार्ग है और अंडरब्रिज बनाए जाने से असामाजिक घटना और असामाजिक कृत्य की आशंका भविष्य में रहेगी।

ये भी पढ़ें- कोयलांचल को नववर्ष की बड़ी सौगात, डीसी सवारी गाड़ी का परिचालन फिर शुरु

ऐसे में ग्रामीणों की यह जायज मांग है कि यह ओवरब्रिज बनाया जाये और जब तक ग्रामीणों की सहमति नहीं मिलेगी तबतक एनटीपीसी यहां अपने प्रस्तावित अंडरब्रिज के कार्य को शुरू ना करें अन्यथा ग्रामीणों के साथ हम भी उनके आंदोलन में शरीक होंगे और आपके कार्य का विरोध जताएंगे। मौके पर स्थानीय कई गांवों के प्रमुख जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण और एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद रहें।

Share with family and friends: