Hazaribagh: पुलिस ने हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक संस्कृत में पीएचडी होल्डर है। वह एक नीजि विद्यालय में पढ़ा रहा है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ लूटपाट और हत्या मामले में भी शामिल था।
Hazaribagh: गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ईचाक थाना क्षेत्र के रहिया मोड़ के पास हथियार के साथ दो युवक है और बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया गया. दोनों युवक को पुलिस ने धर दबोचा, जब उससे पूछताछ की गई तो बताया कि बाजार में आने-जाने वाले लोगों के साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से इचाक पहुंचे थे।
Hazaribagh: पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
जब पुलिस ने शक्ति से पूछताछ कि तो बताया कि 15 अप्रैल 2025 को सलपर्णी में पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ लूटपाट और हत्या मामले में भी शामिल था। पुलिस ने यह भी बताया कि जिस गाड़ी का उपयोग हत्या में किया गया था, जंगल से उसे बरामद कर ली गई है। घटना में प्रयुक्त हथियार भी इस दौरान बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार पेशे से शिक्षक है और संस्कृत में पीएचडी है और चरही के निजी विद्यालय में पढ़ाते थे। वहीं राहुल कुमार उर्फ रॉकी और दीपक के ऊपर अलग-अलग थाना में आठ मामले भी दर्ज है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights