Hazaribagh: दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान संभावित अगलगी की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। डीसी शशि प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में बर्न वार्ड पूरी तरह से तैयार रहें।
त्वरित उपचार उपलब्ध कराना प्राथमिकताः
डीसी ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति में घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SBMCH), बरही अनुमंडलीय अस्पताल और सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे बर्न वार्ड और इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
आपात स्थिति से निपटने को तैयार SBMCH:
डीसी ने दवाओं, चिकित्सीय उपकरणों और मानव संसाधन की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी मरीज को इलाज में कठिनाई न हो। SBMCH के सर्जन डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि अस्पताल में बर्न वार्ड में 7 बेड और आईसीयू में 7 बेड, यानी कुल 14 बेड तैयार किए गए हैं। दीपावली और छठ पर्व को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी चिकित्सक और कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights