Hazaribagh : हजारीबाग एसडीओ आवास में अनिता देवी की जलकर मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस हाई प्रोफाइल केस में मृतका के भाई और मामले के सूचक राजकुमार गुप्ता ने अब कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर कहा है कि यह घटना हत्या नहीं, बल्कि एक हादसा थी। उन्होंने पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को पूरी तरह निर्दोष बताया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- देशभर में आज Congress का हल्ला बोल, ईडी कार्यालयों के सामने उग्र प्रदर्शन…

Hazaribagh : अब नहीं चाहते किसी निर्दोष पर मुकदमा चले-मृतक का भाई
हाल ही में राजकुमार गुप्ता ने कोर्ट को दिए शपथ पत्र में कहा है कि उन्होंने मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की। पूछताछ और तथ्यों के आधार पर उन्हें यह विश्वास हो गया है कि उनकी बहन की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी और इसमें अशोक कुमार की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा दर्ज शिकायत महज एक गलतफहमी के चलते हुई थी और वे नहीं चाहते कि किसी निर्दोष पर झूठा मुकदमा चले।
ये भी पढ़ें- Dumka Murder : धारदार हथियार से गला काटकर पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
26 दिसंबर को हो गई थी एसडीओ की पत्नी की मौत

गौरतलब है कि 26 दिसंबर को झील रोड स्थित सरकारी आवास में एसडीओ की पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गई थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के भाई राजकुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए अशोक कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : पत्थर से कूचकर युवक की दर्दनाक हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
इसके बाद शहर में भारी जनआक्रोश देखने को मिला था। थाना घेराव, धरना-प्रदर्शन और कैंडल मार्च तक निकाले गए थे। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को रांची से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह वर्तमान में हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में हैं।