Hazaribagh: हजारीबाग में तीन दिवसीय 20वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में हजारीबाग ओवरऑल चैंपियन रहा। वहीं दूसरे स्थान पर रामगढ़ और तीसरे स्थान पर गिरिडीह रहा। प्रतियोगिता में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह की पुलिस टीम ने भाग लिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने खेल प्रतिभा दिखाई।
Hazaribagh: पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
20वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हजारीबाग पुलिस केंद्र में पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। इस प्रतियोगिता में 23 प्वाइंटस के साथ हजारीबाग ओवरऑल विजेता बना। वहीं 11 पॉइंट के साथ रामगढ़ दूसरे और तीसरे स्थान पर गिरिडीह 9 पॉइंट के साथ रहा। फुटबॉल में हजारीबाग (Hazaribagh) विजेता और गिरिडीह उपयोगिता बना। बास्केटबॉल में विजेता हजारीबाग और उपविजेता गिरिडीह, हैंडबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता, कबड्डी में रामगढ़ विजेता और हजारीबाग उपविजेता, वॉलीबॉल में कोडरमा विजेता और रामगढ़ उपविजेता, एथलेटिक्स (पुरुष) में विजेता हजारीबाग और उपविजेता कोडरमा एवं एथलेटिक्स (महिला) में रामगढ़ विजेता और हजारीबाग उपविजेता रहा। इसके अलावा भी कई अन्य स्पर्धा पर विभिन्न टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ी को मेडल देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
Hazaribagh: खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया
प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने झंडे को सलामी दी और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने कहा कि बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कर्मियों ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है। इस तरह के आयोजन से पुलिसकर्मियों को बेहद लाभ मिलता है। दूसरे जिला से पहुंचे पुलिसकर्मी एक दूसरे के साथ संबंध स्थापित करते हैं, जो आने वाले समय में अनुसंधान में मददगार साबित होता है। खेल से टीमवर्क की भावना बढ़ती है। खेल से लोग शारीरिक रूप से फिट रहते हैं। पुलिस के लिए अनुशासन, फिटनेस और टीमवर्क सभी जरूरी होता है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights




































