Hazaribagh : बरकट्ठा के इस इलाके में फैली अज्ञात बीमारी, 500 लोग गंभीर…

Hazaribagh

Hazaribagh : हजारीबाग के बरकट्ठा में अज्ञात बीमारी ने दस्तक दी है। इस बीमारी की चपेट में आने से 500 लोग गंभीर रुप से बीमार हो गए हैं। यह पूरा मामला बरकट्ठा के उत्तरी पंचायत अंतर्गत तेली टोला और डाकडीह का बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गयी है और लोगों का इलाज कर रही है। फिलहाल बीमारी का पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : पौलुस सुरीन को यहां भी नहीं मिली राहत, याचिका खारिज, जानिए क्या था मामला… 

घटना के बाद पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव ने बताया कि मैं खुद और मेरी पत्नी मुखिया प्रमिला देवी इस बीमारी के चपेट में आए हैं। साथ ही साथ सभी के घरों में चार-पांच व्यक्ति बीमार हैं। पिछले तीन-चार दिनों से यह बीमारी आई हैं बीमारी का कारणो का पता नहीं चल पा रहा है।

Hazaribagh : 2 दिन पूर्व ही सूचना दी पर अभी तक नहीं हुई कुछ एक्शन

स्वास्थ्य विभाग को 2 दिन पूर्व इसकी सूचना दिए हैं लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है। लोगों का पैर दर्द स्टार्ट होता है जिसके बाद घुटना दर्द, माथा दर्द, बदन दर्द और फीवर आ जाता है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। वहीं इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के टीम को मुखिया के द्वारा दिया गया है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच टीम गांव में पहुंची है और गांव में सर्वे कर जांच किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bangladeshi infiltration cases : हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को लगाई फटकार… 

वहीं डॉक्टर जसीम का कहना है कि संभवत वायरल बीमारी है। अब इसका जांच चलेगा और सभी लोगों का उचित उपचार किया जाएगा। वहीं मुखिया प्रमिला देवी ने कहा हमारे टोला में मुख्य रूप से जिवलाल साव, रामचंद्र साव, जानकी साव, खीरो साव, परम साव, राम अवतार कसेरा, संतोष कसेरा पूरा फैमिली सहित बीमार पड़े हैं।

Share with family and friends: