Hazaribagh : हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र में 19 मार्च 2025 को न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक पेलोडर में आग लगाने और दूसरे को नुकसान पहुंचाने की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजन गंझू है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad में दिखा टार्जन दी वंडर बस! बिना ड्राइवर के ही दौड़ी बस, बाइक को रौंदते हुए…
बताते चलें कि आगजनी की घटना के बाद मौके पर टीपीसी का एक पर्चा बरामद हुआ था, जिसमें ट्रांसपोर्ट मालिकों को संगठन से तालमेल बैठाने तक काम बंद करने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 20 मार्च 2025 को उरीमारी ओपी में कांड संख्या 71/25 दर्ज किया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : सब्जी लेकर आ रही महिला से सोने के चेन की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने…
Hazaribagh : दिवाकर गंझू के संपर्क में था आरोपी
27 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि देवगढ़ पुलिया के नीचे कुछ उग्रवादी ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना पाते ही थाना प्रभारी उरीमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से राजन गंझू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजन ने स्वीकार किया कि वह टीपीसी के दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के संपर्क में है और 19 मार्च की घटना में शामिल था। उसने बताया कि इस वारदात में टीपीसी के 5-6 अन्य सदस्य भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पी के इंटरनेशनल रिसॉर्ट के संचालक को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में…
गिरफ्तार आरोपी के अनुसार, 19 मार्च की रात करीब 9 बजे ग्राम देवगढ़ में टीपीसी सदस्यों ने बैठक कर हमले की योजना बनाई। दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी ने सभी को पेट्रोल से भरी स्प्राइट की बोतल, तीन पिस्टल और एक कट्टा दिया। इसके बाद वे पल्सर मोटरसाइकिल (JH01BS-7398) पर सवार होकर उरीमारी की ओर रवाना हुए।
ये भी पढ़ें- Ramgarh : अरगड्डा क्षेत्र केडी कंपनी के जंगलों का डीएफओ ने किया निरीक्षण…
आरोपी की निशानदेही पर बाइक और नकद सहित कई सामान बरामद
मोटरसाइकिल को घटनास्थल से कुछ दूरी पर छोड़कर वे पैदल ही न्यू बिरसा प्रोजेक्ट स्थित कोयला डिपो तक पहुंचे। वहां करीब 4-5 राउंड गोलीबारी की, हाईवा ट्रकों के शीशे तोड़ दिए और फिर पेलोडर मशीन पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Khunti : मौत का रिमिक्स फॉल! नहाने के दौरान एक छात्र की मौत, अब तक नहीं मिला शव…
गिरफ्तार आरोपी राजन गंझू की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (JH01BS-7398), हरी रंग की पेट्रोल बोतल, प्लास्टिक का झोला और 8,100 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–