हजारीबागः हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है…ईडी की टीम ने 12 घंटे की छापेमारी के बाद कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया है…इजहार अंसारी से जुड़े तीन ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा था।
कोयला कारोबारी इजहार अंसारी पर आरोप है कि..वे नौकरशाहों के साथ-साथ नेताओं के काले धन का निवेश करते हैं.. पिछले साल भी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था..और उनके घर से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुए थे.. जिसके बाद ईडी की रडार पर लगातार इजहार अंसारी थे..और आखिरकार उनकी गिरफ्तारी हो गई।
अहले सुबह पहुंची थी ईडी की टीम
6 महीने पहले कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था.. और आज भी अहले सुबह रांची से ईडी की टीम हजारीबाग पहुंची.. अहले सुबह सात बजे रांची से 10 सदस्यीय टीम इजहार अंसारी के घर पहुंची।
कोयला कारोबारी के घर में रखे सामानों की तलाशी ली.. कागजातों को जांचा और फिर 12 घंटे की रेड के बाद ईडी की टीम ने इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया